Divya Bharti

मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भारती को भला कौन भूल सकता है.'दीवाना, विश्वात्मा, शोला और शबनम' जैसी कई फिल्में सुपरहिट साबित हुईं.

Click Next

divya bharti

5 अप्रैल 1993 को ये खबर सामने आईं की पांचवी मंजिल पर मौजूद अपने घर की खिड़की से गिरकर दिव्या भारती की मौत हो गई. जिसकी वजह से उनके फैंस का दिल का टूट गया.

parveen babi

अपनी अदाकारी और खूबसूरती से सनसनी मचाने वालीं एक्ट्रेस परवीन बॉबी का निधन भी काफी दुखद रहा. 22 जनवरी 2005 को परवीन की लाश उनके घर में पाई गई.

बताया जाता कि परवीन का शव तीन तक उनके घर में ही पड़ा रहा था. उनके बाएं पैर में गैंगरीन हो गया, साथ ही परवीन बॉबी सिजोफ्रेनिया से ग्रस्त चल रही थीं.

smita patil

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर की दूसरी वाइफ और मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने भी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

अपने बेटे और एक्टर प्रतीक बब्बर के जन्म के बाद स्मिता का काफी दिक्कतों होने लगीं थी. जिसकी वजह 31 साल की उम्र में ही स्मिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

madhubala

अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर मधुबाला अपने जमाने की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार रहीं. मधुबाला ने 50 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. 

बताया जाता है कि मरने से पहले करीब 8 सालों तक मधुबाला बिस्तर में ही पड़ी रहीं.

meena kumari

'बैजू बावरा, साहेब बीवी और गुलाम, पकीजा' जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने वालीं मीना कुमारी के पास जीवन के अंतिम क्षणों में

हॉस्पिटल का बिल भरने तक के पैसे नहीं थे. लीवर सिरोसिस से जूझते हुए मीना ने दर्दनाक तरीके से दुनिया को अलविदा कह दिया था.