Adipurish के Teaser से 'न‍िराश' लोग बोले- 'ब्रह्मास्‍त्र' अच्‍छी लगने लगी है

Adipurish के Teaser से 'न‍िराश' लोग बोले- 'ब्रह्मास्‍त्र' अच्‍छी लगने लगी है

सरयू नदी के क‍िनारे मीड‍िया के बीच इस टीजर को लॉन्‍च करने का इवेंट काफी धामकेदार रहा.

लेकिन टीजर र‍िलीज होन के बाद अब इस बहुप्रतीक्षित फिल्‍म की पहली झलक से लोग नाराज नजर आ रहे हैं.

फिल्‍म में ‘रावण के अटपटे लुक’ से लेकर ‘बेकार वीएफएक्‍स’ तक लोग इस टीजर से बेहद न‍िराश नजर आ रहे हैं.

ट्व‍िटर पर भी #DisappointingAdipurish हैशटैग खूब ट्रेंड कर रहा है.

‘आद‍िपुरुष’ के इस टीजर से लोग इतने न‍िराश नजर आ रहे हैं कि कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि इसके बाद ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के वीएफएक्‍स के प्रति सम्‍मान बढ़ गया है.

 इस टीजर में नजर आ रहे रावण हों या हनुमान जी, हर क‍िसी के लुक से लोग न‍िराश द‍िख रहे हैं.

THANK YOU