5352 Views
Dard Bhari Shayari, Gum Bhari Shayari In Hindi Painful Shayari, Best Dard Shayari, Dard Sad Shayari, Dard Shayari in Hindi, Hindi Dard Bhari Shayari, 2023 dard shayari, दर्द भरी शायरी, Dard Shayari Hindi, Gam Bhari Shayari Photos, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line, प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, ऐटिटूड सैड शायरी.
Dard Bhari Shayari
अगर तुम्हारे पास है वक़्त ही नहीं
क्या करूँ मैं अपने हालात बताकर
ये मेरी मोहब्बत एक तरफ़ा ही है
क्या करूँ मैं अपने जज़्बात बताकर
कैसे मानूं उसे इश्क़ है मुझसे
खुश देखा है मैंने उसे मुझसे जुदा होकर
बहुत मुश्किल होता है खुदको समेटना
देखना तुम भी कभी खुद में तबाह होकर
क्यों मिलाया उससे जिसका हो नहीं सकता
जिसका हूँ उसका मुझे होना नहीं था
ऐ खुदा तूने ये कैसा मेल मिलाया
जो है मेरा, मेरा होना नहीं था
मत सताओ मुझे तुम ज़माने की तरह
मुझे बस तुम्हारा सहारा चाहिए
ये दिल मेरा एक डूबती कश्ती है
इस कश्ती को तुम्हारा किनारा चाहिए
क्यों तुम्हें अब मुझसे मोहब्बत नहीं है
क्या तुम्हें अब मेरी ज़रुरत नहीं है
धोखे ही थे शायद वादे तेरे
मुझे भी अब तेरी चाहत नहीं है
कश्ती का डूब जाना ही अच्छा था
किनारे ने और बदनाम कर दिया
पुरानी गलतियां भूलने की कोशिश थी
नए इश्क़ ने और बर्बाद कर दिया
खाली मैं अंदर से टूटा हुआ
क़िस्मत से और खुद से रूठ हुआ
रूहानी ज़ख्म हैं दिखते नहीं
मैं यादों से ज़ख्मों को सीता हुआ
कुछ अपनों के सताए हुए भी लोग हैं
आंसू कर किसी के झूठे नहीं होते
मतलब निकलने पर सब बदल ही जाते हैं
अपने भी आज कल अपने नहीं होते
तुझे नहीं तो हाल-ए-दिल किसे सुनाए
sad shayari in Hindi
हो इजाज़त तो तेरे करीब आए
बहुत बड़ी है दुनिया बता कहाँ जाए
तू कहे तो तेरे नाम पे मर जाए
कभी अपनी ज़रुरत कभी शौक बना लेते
कुछ ज़ख्म मेरी रूह को बेवजह देते
इतनी जल्दी क्यों मुझे आज़ाद कर दिया
इश्क़ की मुझे थोड़ी और सज़ा देते
संभल कर रहना तू ऐ दिल
यहाँ ज़हर बहुत है
कोई अपना नहीं दिखता
यहाँ गैर बहुत है
रुकना ना अब कहीं झुकना ना अब कहीं
ऐ दिल ये ज़माना पहले सा है नहीं
मतलब की बातें हैं मतलब से मतलब है
जैसा ये दिखता है वैसा ये है नहीं
रब भला करे उनका जो तेरा हाल बताते हैं
खुश है तू भी अब मुझे खाब आते हैं
और मैं क्या करूँ मेरी औकात ही क्या है
चूम लूँ वो पैर जो तेरे घर को जाते हैं
एक गलती बार बार नहीं करना
जा मुझे फिर प्यार नहीं करना
खुद को संभाला बहुत मुश्किल से मैंने
फिर किसी पर ऐतबार नहीं करना
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी
पल दो पल की मेहमान है मेरी ज़िन्दगी
मेरे ज़ख्मों का इलाज कुछ नहीं
बस मुझसे ही परेशान है मेरी ज़िन्दगी
ये बुरा वक़्त जाने कब तक सताएगा
और जाने कितने बुरे दिन बताएगा
ज़िन्दगी से अब मन भर सा गया है
कौन जाने मौत वाला दिन कब आएगा
कोई अभी जान से प्यारा नहीं लगता
मेरी कश्ती को कोई किनारा नहीं लगता
मतलब की बातें हैं मतलब के रिश्ते
सब गैर है कोई सहारा नहीं लगता
पहले जैसी अब वो बात कहाँ है
सच्ची मोहब्बत की बरसात कहाँ है
जिस्मों की भीड़ में सब खोए हुए हैं
रूहों की अब वो मुलाकात कहाँ है
कुछ पूरे हुए खाब कुछ अधूरे हुए हैं
हम उनसे बिछड़कर भी जुड़े हुए हैं
मोहब्बत की हमें भी सज़ा मिली है
हम वफ़ा करके भी बुरे हुए हैं
नहीं चाहिए मेरे चेहरे पर हसी
जब तक तू गैर की बाहों में है
आएगी तुझपर भी धुप वक़्त की
अभी तू मीठी छाओं में है
बड़े दिल से बद्दुआ है मेरी
तुझे भी मोहब्बत कभी नसीब ना हो
तेरे भी चेहरे का नूर जाएगा
तेरी भी आँखों में पानी आएगा
तुझे भी खुद से नफरत होने लगेगी
अंधेरों की तुझे भी आदत होने लगेगी
तब तुझे पता लगेगा
आखिर इश्क़ है क्या, इश्क़ है क्या
हसता हुआ चेहरा सिर्फ दिखावा है
आँखों की बेबसी देखी है
साँसों का सिलसिला थकने लगा हैं
दिल वी वीरानगी किसने देखी है
वो वफ़ादार नहीं हर एक पर मरते हैं
पर बातें वफाओं की दिन रात करते हैं
तूने दिल तो दिया हर एक के सीने में खुदा
पर इस जहान में बाजार सिर्फ जिस्मों के चलते हैं
यहाँ महंगे है दिल के खिलौने भी मुरशद
दिलों का जोड़ा मुझे कहीं आबाद नहीं मिलता
नहीं मिलता वो जिसकी तलाश है मुझे
सच्ची मोहब्बत का तोहफा सब को नहीं मिलता
आयी है यादें उसकी मिलने मुझसे आज
फिर से उनको पन्हा दी ये गलती मेरी थी
घर में मेरे बरकत थी जा जबतक साथ खुदा
पर उसको खुदा बनाया फिर ये गलती मेरी थी
हाथों को तेरे हाथों की आदत हो गयी है
साँसों को तेरी गर्मी से राहत हो गयी है
तुझसे दूरी का हर पल एक साल सा लगता है
तू जल्दी मुझसे आ मिले मुनाजत हो गयी है
मोहब्बत सीखा कर जुदा हो गए
ना सोचा ना समझा बस खफा हो गए,
इस दुनियां में किसको हम अपना कहें
अगर तुम ही सनम बेवफा हो गए..!!
तेरी बेवफाई का किस्सा जब जब याद आएगा
मेरे तन बदन में एक आग सी भड़काएगा,
जो तूने किया कोई दुश्मन भी नहीं करता
देख लेना एक दिन तू भी बोहत पछताएगा..!!
रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गए
धीरे धीरे वो हमेसा दूर हो गए,
हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुनाह बन गयी
वो गुनाह कर के भी बेकसूर हो गए..!!
तुमने खुद को मनाया क्यों नहीं
मुझ पर तुम्हें तरस आया क्यों नहीं,
जैसा मैंने तुम्हें चाहा था कभी
तुम्हें मुझ पर वैसा प्यार आया क्यों नहीं..!!
होगी तकरार कोई बहाना कीजिए
जुदा भी हो जाएंगे आप ही इरादा कीजिए,
तोड़ना ही है तो दिल तोड़िए हुजूर
बंदा हाजिर है दिल लेकर बस इशारा कीजिए..!!
फूलों में खुशबू उसके होने से है
मुझे डर बस एक उसे खोने से है
मेरी खुशी की वजह भी है वो
मुझे गम उसके रोने से है..!!
दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,
तड़पते हैं जिस कदर तेरे प्यार में हम,
कभी खुद को भी उस कदर बेकरार कीजिये..!!
मुझ से नफरत की अजब राह निकाली उसने
मुस्कुराता दिल मेरा कर दिया खाली उसने,
मेरे घर की रिवायत से वो खूब था वाकिफ
जुदाई मांग ली बन के सवाली उसने..!!
चाहा था कुछ कुछ और हो गया,
दुनिया की भीड़ में ये दिल खो गया,
वक्त की मार या साजिश खुदा की
जिसे मेरा होना था वो किसी और का हो गया..!!
अकेलेपन में ज़िन्दगी
पल दो पल का मेहमान बन गया,
जीने में हम जीवन लगाते रहे हैं
और दो पल में शमसान बन गया..!!
जाते जाते मुड़ के ना देखना
शायद फिर प्यार हो जाएगा
तेरे झूठे प्यार का
ये दिल फिर शिकार हो जाएगा
मेरी बात में अब दम है
मुसीबत अब कुछ कम है
उस बेवफा को जाते देख कर
जाने क्यों मेरी आँखें नम है
अब कैसी मोहब्बत कैसा प्यार
अब तो हम तनहा है यार
लोग बचाते रहे अपनी आबरू
हम तो खुद नीलाम होने चले बाज़ार
अच्छा हुआ नाम तेरा लिया नहीं मैंने
वरना कैसे दुहाई देती तू
किस किस्से मुँह छुपाती
किस किसको सफाई देती तू
तुम मुझे, मेरा इश्क़ भुला पाओगे क्या?
रूहों के गाँव में मुझसे मिलने आओगे क्या?
मैं तुम्हारी याद में मरना चाहता हूँ,
तुम मेरी क़बर पे फूल सजाओगे क्या?
हर एक दिन बद से बदत्तर होता गया
तब वक़्त हस्ता और मैं रोता गया
मैं ख़ुशी की तलाश में जिसके क़रीब जाता
वो मुझसे उतना ही दूर होता गया
अभी तो बस तुझे छोड़ दिया है
तुझे तेरी गलती का एहसास कराएंगे
तू आना कभी दिल लेकर हमारी गली में
तुझे दर्द खिलाएंगे और आँसू पिलाएंगे
जो हुआ वो होना नहीं था
मुझे भी शायद तब रोना नहीं था
रूठना मनाना तो ठीक था लेकिन
तू छोड़ जाएगा ये सोचा नहीं था
मोहब्बत का तोहफा अदा कर दिया
अपना बना कर जुदा कर दिया
टूटा नहीं मैं दुनियां के तानों से
तेरी बेवफाई ने मुझे तबाह कर दिया
Dard Bhari Shayari, Gum Bhari Shayari In Hindi Painful Shayari, Best Dard Shayari, Dard Sad Shayari, Dard Shayari in Hindi, Hindi Dard Bhari Shayari, दर्द भरी शायरी, Dard Shayari Hindi, Gam Bhari Shayari Photos, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line, प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, ऐटिटूड सैड शायरी.
Pingback: 50+ Best Maa Shayari | माँ के लिए सबसे लोकप्रिय शायरी - AMARKATHAO
Pingback: મા વિશે શાયરી, સુવિચાર, કવિતાઓ | Maa Shayari, Poems in Gujarati - AMARKATHAO
Pingback: 50+ Best Desh Bhakti Shayari | देश भक्ति शायरी सुविचार, Desh Bhakti Song - AMARKATHAO