Skip to content

50+ Best Maa Shayari | माँ के लिए सबसे लोकप्रिय शायरी

Best Maa Shayari | माँ के लिए सबसे लोकप्रिय शायरी
4928 Views

Best Maa Shayari, Maa Ke Liye Shayari, Mother day Shayari, Maa shayari in hindi, Maa status, Maa shayari Image, माँ के लिए कुछ लाइन, माँ की मुस्कान पर शायरी, माँ के बिना जीवन, माँ की तारीफ में शायरी emoji, स्वर्गीय माँ पर शायरी, माँ पर शायरी हिंदी में इमेज, माँ शायरी 2 लाइन,माँ के लिए कुछ लाइन,

मां का स्थान भगवान से भी बढ़कर होता है। मां हमारी सबसे पहली गुरु होती है। मां हमें जीवन जीने की राह दिखाती है। सच कहूं तो दोस्तों मां को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। वैसे तो दोस्तों मां को शब्दों में, लफ्जों में बयां नहीं कर सकते लेकिन हमने मां के लिए कुछ शायरी लिखि हैं। आप पढ़ सकते हैं। माँ के लिए सबसे लोकप्रिय शायरी

Best Maa Shayari

जिस एक लफ्ज़ से है मेरी दुनिया सारी,
मुझे मेरा वो जहाँ फिर लौटा दे,
चाहे तो मेरी जिंदगी लेले ऐ खुदा,
बस मुझे मेरी प्यारी माँ लौटा दे।

Best maa shayari in Hindi
न इन आँखों में अब कोई ख्वाब है किसी के,
न इस दिल को अब किसी की ख्वाइश है,
तेरी गोद में कटे माँ मेरा अब हर लम्हा,
बस इतनी सी ही मेरी फरमाइश है।

बिना बताये ही वो हर बात जान जाती है,
वो माँ ही तो अपनी दोस्त बन जाती है,
गर हो कोई मुसीबत आये तो ढाल बन जाती है,
वो माँ ही जो दुआ बन जाती है।

मैं क्यों न लिखूं मेरी माँ पर जिसने मुझें लिखा हैं,
मैंने इस दुनिया में सबसे पहले माँ बोलना ही सीखा हैं।
maa shayari attitude
maa shayari attitude

सब कुछ लेने पर भी समर्पण करने का हुनर,
हमें अपने “पिता” से ही सीखना चाहिए,
और सब कुछ हार कर भी ये जग जित लेने का हुनर,
एक “माता” से बेहतर कोई नहीं सीखा सकता है।

जिस एक लफ्ज़ से है मेरी दुनिया सारी,
मुझे मेरा वो जहाँ वापस लौटा दे,
चाहे बदले में मेरी जिंदगी लेले खुदा,
बस मुझे मेरी माँ वापस लौटा दे।

बहती है जो पवित्र गंगा धरातल से तो कभी पलकों तले,
अशुद्ध मन को शुद्व करती है जैसे बहती गंगा पावन भूमि तले,
विरक्त हो कर भी सबसे महादेव के हैं जटाओं में है बसती,
कभी माँ बन कर आँसू पोछती तो कभी बह जाती कभी पलकों तले।

ममता की कोई जुबान नहीं होती हैं,
और माँ बाप के प्यार की होती तस्वीर नहीं होती हैं,
जिसको मिला है माँ बाप के चरणों की वो छाया,
उससे अच्छी कोई तकदीर नहीं होती हैं।

जिसने मुझे ही लिखा उसके बारे में मैं क्या लिखूँ,
यही तमन्ना है मेरी उसे मैं सदा खुश रख सकू,
मुझे वो प्रसन्न दिखे और उसे मै मुस्कुराता दिखू,
जिसके ममता का कर्ज मै कभी न चुका सकूँ,
उस ममतामयी माँ के बारे में मैं अब क्या लिखूँ।

माँ के लिए कुछ लाइन
माँ के लिए कुछ लाइन
पेट पर लात खाके!!
फिर भी प्यार लुटाती है!!
एक माँ ही है!!
जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है!!

जो अपने घर से दूर रहते हैं!!
माँ से बिछड़ कर रहते हैं!!
वही जानते हैं कि, माँ क्या होती है!!
और माँ से बिछड़ना क्या होता है!!

माँ बिना जिंदगी वीरान होती है!!
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है!!
जिंदगी में माँ होना जरूरी होता है!!
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है!!

Mother याने कि माँ!!
इस में से अगर M निकाल दे!!
तो सिर्फ other रह जाता है!!
उसी तरह रिश्तो में भी!!
एक माँ के सिवा!!
सारे रिश्ते other ही होते हैं!!

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए!!
हजारों बूंद चाहिए एक समंदर बनाने के लिए!!
पर माँ अकेली ही काफी है!!
बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!
miss you maa shayari
miss you maa shayari

माँ की गोद जितनी कोमल कोई मखमली नहीं!!
उसकी मुस्कान जैसा प्यारा कोई गुलाब नहीं!!
कोई पथ इतना फूलदार नहीं जितना कि!!
उसके कदमों में अंकित हो!!

आत्मा के रिश्तो की गंभीरता तो देखिए!!
चोट हमें लगती है और चिल्लाती है मां!!
खुशियों में भले ही हम मां को भूल जाएं!!
जब मुश्किल वक्त आये तो याद आती है मां!!

खुद के गम भूल, हमारे गम भरती है!!
चाहे खुद कितनी भी बड़ी मुश्किल में हो!!
हर मुसीबत से बचाती हैं माँ!!
फिर भी अपना एहसान कभी नहीं जताती है माँ!!
बस निस्वार्थ प्रेम बरसाती माँ!!
Happy Mothers Day!!

પપ્પા એટલે કોણ ? પિતા વિશે Best Quotes શાયરી, | Fathers day special

हां मुझे किसी का दिल तोड़ना नहीं आता!!
क्योंकि मैंने प्यार करना अपनी माँ से जो सीखा है!!

Maa status and shayari

तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां!!
कहीं बिकती नहीं!!
माँ महंगे होटलों में आज भी!!
भूख मिटती नहीं!!

जब हमें बोलना भी नही आता था!!
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ!!
और आज जब हम बोलना सीख गये!!
तो बात-बात पर बोलते हैं!!
छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ!!

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है!!
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है!!
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे!!
वह और कोई नहीं बस माँ होती है!!

माँ के लिए सबसे लोकप्रिय शायरी

तेरी यादों में ही मेरी हर रात कट जाती है!!
न आँसू रुकते हैं और न तू आती है!!
कुछ गुनाह किया हो तो उसकी सजा दे मुझे!!
यूँ दूर जाकर मुझे अब क्यों रुलाती है!!

Maa Shayari in hindi font
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं!!
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं!!

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए!!
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है!!
मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं!!
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां!!
हैप्पी मदर्स डे!!

लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती!!
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती!!

तेरे ही आंचल में निकला बचपन!!
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन!!
कहने को तो मां सब कहते!!
पर मेरे लिए तू भगवान है!!

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है!!
मेरी माँ की बदौलत है!!
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु!!
मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है!!

कभी लगा कि ये माँ इतनी बेमतलब कैसे हो सकती है!!
कि हमसे ज्यादा हमारे लिये कैसे सो सकती है!!
लेकिन सच तो ये है कि वो माँ ही होती है!!
जो हमारा पेट भरकर खुद भूखा सो सकती है!!

हर रिश्ते में मिलावट देखी!!
कच्चे रंगों की सजावट देखी!!
लेकिन सालों साल देखा है मां को!!
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी!!
ना ममता में कभी मिलावट देखी!!

तेरे ही आंचल में निकला बचपन!!
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन!!
कहने को तो माँ सब कहते!!
पर मेरे लिए तो है तू भगवान!!

दर्द भरी शायरी (NEW)

तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ!!
पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ!!
जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है!!
बेटा घर जल्दी आ जाना!!

अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है!!
मेरे देर से घर आने की!!
माँ थी तो उसे फिक्र रहती थी!!
मेरे देर से घर आने की!!

माँ के बिना ज़िंदगी वीरान होती है!!
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है!!
ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है!!
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है!!

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ!!
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ!!
उँगलियाँ फेर कर मेरे बालों में!!
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ!!

ऐ अंधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया!!
माँ ने आँखे खोल दी!!
घर में उजाला हो गया!!

दोस्तों आज जरूर आप कामयाब हो गए होंगे!!
लेकिन आज के लाखो रुपये बेकार है!!
उस एक रूपये के सामने!!
जो माँ स्कूल जाते वक़्त हाथ में देती थी!!

नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको!!
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको!!
दर्द कभी ना देना उसे!!
खुदा भी कहता है माँ जिसे!!

सबने बताया कि, आज मां का दिन है!!
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है!!
जो मां के बिन है!!
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!!

माना थक कर आँखे उसकी बंद होती हैं!!
पर माँ सोती भी हैं तो फिक्रमंद होती हैं!!

माँ अपने बच्चों पर सब निछावर करती है!!
बिना लालच उन्हें प्यार करती है!!
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ!!
जो हर दुःख में हमारा साथ देती है!!

वो हाथ सिर पर रख दे तो आशीर्वाद बन जाता है!!
उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है!!
माँ का दिल ना दुखाना कभी!!
उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है!!

पूछता है जब कोई मुझसे कि!!
दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँ!!
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ!!

मां के चरणों में खुशियों के बादल हर रोज बरसते हैं!!
मां के प्यार के लिए तो फरिश्ते भी तरसते हैं!!

माँ जो भी बनाये!!
उसे बिना नखरे किये खा लिया करो!!
क्योकि दुनिया में ऐसे लोग भी है!!
जिनके पास या तो खाना नहीं होता या माँ नहीं होती!!

maa shayari in english
maa shayari in english
माँ का दिन नहीं होता!!
माँ से ही दिन होता है!!
जननी जन्मभूमिश्च!!
स्वर्गादपि गरीयसी!!
Happy Mother’s Day!!

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।

मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।

हालातों के आगे जब साथ ना जुदा होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है!

 तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है.

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगो की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को 
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखें!

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो 
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो,
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं 
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!

हिरकणी लोककथा – मां के ममता की सत्य घटना

Best Desh Bhakti Shayari

माँ के लिए कुछ लाइन, माँ की मुस्कान पर शायरी, माँ के बिना जीवन, माँ की तारीफ में शायरी emoji, स्वर्गीय माँ पर शायरी, माँ पर शायरी हिंदी में इमेज, माँ शायरी 2 लाइन,माँ के लिए कुछ लाइन, Maa shayari in english, मां के लिए दो शब्द, माँ के लिए दुआ शायरी, गुरु माँ शायरी, गरीब माँ शायरी, माँ की मुस्कान पर शायरी, papa shayari, maa shayari hindi, माँ पर कुछ लाइन्स,

2 thoughts on “50+ Best Maa Shayari | माँ के लिए सबसे लोकप्रिय शायरी”

  1. Pingback: 21+ Best Maa Kavita in Gujarati | મા વિશે કવિતાઓ - AMARKATHAO

  2. Pingback: મા વિશે શાયરી, સુવિચાર, કવિતાઓ | Maa Shayari, Poems in Gujarati - AMARKATHAO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *